Translate

Thursday, August 31, 2017

बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुण जूडो-कराटे के माध्यम से बताएं और और स्वयं की रक्षा के बारे में बताया- अंकित कुमार

बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुण जूडो-कराटे के माध्यम से बताएं और और स्वयं की रक्षा के बारे में बताया- अंकित कुमार

उन्नाव।। अचलगंज। बढ़ते अपराध को देखते हुये  राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज अचलगज उन्नाव  में राज्य परियोजना निदेशक उoप्रo शिक्षा अभियान के तहत रानी लक्ष्मी बाई आत्म रक्षा से चैनित अंकित कुमार बालिकाओं को जूडो कराटे आत्म रक्षा के अनेकों तरीको के बारे में सिखायाऔर  ट्रेनिंग दी साथ ही लगभग 100 बालिकाओ को बताया कि अगर आप को कोई थप्पड़ ,बाल, कमर से पकड़ता है तो अपने आप को सुरक्षित कैसे कर सकते हो इस कि ट्रेनिंग बालिकाओ ने ली और  जिसमे पंच ,किक, ब्लॉकिंग, और गले का छुड़ाना,हाथ का छुड़ाना,बाल का छुड़ाना, कन्धे का छुड़ाना,आदि सुरक्षा के दाओं बातये ,अंकित कुमार ने बताया की आप राह चलते छेड़ छाड़ करने वाले पीछा करने वाले लफंगों को कैसे जवाब दे सकती को अपने आप की सुरक्षित कर सकते हो  स्कूल की प्रधानाचार्या एव टीचरों ने भी आत्म रक्षा के गुड़ सीखे और सारे बच्चो को बताया कि जूडो कराटे हमारे लिए बहुत जरूरी है इसे हम मुसीबत में अपनी सुरक्षा कर सकते है आज के महोल को देखते हुये सब को जूडो कराटे की ट्रेनिंग लेनी चाहिये और आप सब भी ध्यान से सीखे और मेरा निवेदन है कि यह ट्रेनिंग पूरे साल चलनी चाहिए जिसे बालिकायें परफ़ेक्ट हो क्योंकि वह तीन महीने में जो सीखती है फिर भूल जाती है अगर एक साल तक चलेगी तो वह पूरी तरह अपने को मजबूत बना पाएंगी जिसे हो रहे रोज के छेड़ छाड़ ,बलत्कार,जैसे घटनाओ में कुछ कमी देखने को मिले गीं तो सरकार को इसपे जादा ध्यान देना चाहिए और एक ट्रेनर की नियुक्ति करे जिसे वह बालिकाओ को कराटे की ट्रेनिंग दे और बालिकाए मजबूत बन सके

उन्नाव , अचलगंज से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: