Translate

Tuesday, August 22, 2017

ठेका सफाई मजदूरों के नगर आयुक्त अपर नगर आयुक्त ने मीटिंग ली

ठेका सफाई मजदूरों के नगर आयुक्त अपर नगर आयुक्त ने मीटिंग ली

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के पालीवाल हॉल में एक मीटिंग वार्ड नंबर 1,2,3 ठेका सफाई मजदूरों के नगर आयुक्त अपर नगर आयुक्त ने ली जिसमें वार्ड नंबर 1 के स्वच्छता निरीक्षक महेश कुमार वार्ड नंबर 2 के स्वच्छता निरीक्षक श्यामसुंदर वार्ड नंबर 3 के स्वच्छता निरीक्षक राजकुमार के इन तीनों वार्ड के समस्त सुपरवाइजर उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ नगर शाखा फिरोजाबाद के समस्त पदाधिकारी गण ठेका सफाई मजदूर शामिल थे मीटिंग में नगर आयुक्त ने एक के स्वच्छता निरीक्षक महेश कुमार के साठ मजदूरों मैं से 25 ही दिखा सके तथा वार्ड नंबर 2 के श्याम सुंदर 15 मजदूर मजदूर ही दिखा सके जबकि इन के पास 50 मजदूर थे तथा वार्ड नंबर 3 के राजकुमार लवानिया के 100% प्रतिशत पालीवाल हॉल में उपस्थित थे नगर आयुक्त ने ठेका मजदूरों से पूछा आप लोगों को वेतन व सफाई उपकरण समय से मिल रहा है या नहीं पर मजदूरों ने हाथ उठाकर कहां ठेकेदार ने आज तक सफाई उपकरण उपलब्ध नहीं कराए हैं हम अपने संसाधनों से ही सफाई का कार्य करते हैं तथा वेतन हमको प्रतिमाह मिलता है तथा हमारे वेतन से काटी जा रही EPF की धनराशि का कोई लेखा जोखा नहीं है ना ही हमें नगर निगम ठेकेदार से किसी प्रकार का अकाउंट नंबर व पासबुक उपलब्ध कराई है जिसे हमे प्रतीत होता है कि हमारी EPF की धनराशि गमन कर ली गई है तथा नगर आयुक्त ने ठेका सफाई मजदूरों को मंच के माध्यम से 2 शिफ्ट सफाई कार्य करने के आदेश दिए जिस पर उत्तर प्रदेश  सफाई मजदूर संघ नगर शाखा फिरोजाबाद ने पुरजोर विरोध किया और संघ ने मंच पर यह चेतावनी दे डाली कि यदि दो शिफ्ट सफाई कार्य कराया गया तो शहर में सफाई हड़ताल कर दी जाएगी जिस की समस्त जिम्मेदारी पूर्ण रुप से नगर आयुक्त महोदय की होगी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: