जाटो को आरक्षण दिलाने में कांग्रेस की कोई भूमिका नही रही
भरतपुर । राजस्थान में भरतपुर के डीग-कुम्हेर बिधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस के बरिष्ठ उपाध्यक्ष बिशबेन्द्र सिंह ने जाट आरक्षण के मुद्दे पर अपनी पार्टी को कटघरे में खड़ा करते कहा है कि आरक्षण को लेकर कांग्रेस ने बायदा करने के बाद भी जाट समुदाय से किनारा कर उसका साथ नही दिया। उन्होंने कहा कि भरतपुर-धौलपुर के जाटों को आरक्षण दिलाने के लिए किए गए आंदोलन को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने भरतपुर आकर खुला समर्थन दिया था और कहा था कि विधानसभा सत्र में पार्टी के विधायक इस मुद्दे को उठाएंगे लेकिन नेता प्रतिपक्ष सहित किसी भी विधायक ने विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को नहीं उठाया और जब पार्टी किनारा कर गई तो उन्हें ही बिगुल बजाना पड़ा। उन्होंने कहा कि बड़े ही शर्म की बात है कि नेता प्रतिपक्ष 24 विधायकों को भी एक नहीं कर पा रहे हैं इसका मतलब यही है कि कहीं न कहीं पीड़ा है और नेतृत्व की कमजोरी है।विधायक विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव सिर पर आ गए हैं लेकिन पिछली हार की समीक्षा हुई नहीं है और आगे चुनाव की तैयारी की जा रही है। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और आगामी मुकाबला सम्भवत: वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत के बीच ही होगा।
कृष्णकांत शर्मा राजस्थान प्रदेश संवाददाता
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment