Translate

Tuesday, August 22, 2017

29 अगस्त को 09 पेड़ों की नीलामी

29 अगस्त को 09 पेड़ों की नीलामी

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। नायब तहसीलदार तिलहर व कटरा ने बताया है कि तहसील तिलहर में तहसीलदार आवास व उपजिलाधिकारी आवास व पुलिस क्षेत्राधिकारी आवास परिसर में खड़े 09 पेड़ों की नीलामी कार्यालय द्वारा 29 अगस्त  को प्रातः 10 बजे तहसील परिसर में न्यायालय नायब तहसीलदार तिलहर के कक्ष में निम्न शर्तों के अधीन की जायेगी। उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति उक्त दिनांक को नियत समय व स्थान पर उपस्थित होकर भाग ले सकता है।

No comments: