Translate

Saturday, August 26, 2017

चर्चाएं तीन घंटे तक घुमाती रही पुलिस को , मीडिया के संज्ञान में आने पर खुला मामला

चर्चाएं तीन घंटे तक घुमाती रही पुलिस को , मीडिया के संज्ञान में आने पर खुला मामला

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना जसराना क्षेत्र के नगला अमान खडीत में पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर गाँव के बाहर एक कोठरी से करीब एक लाख की अंग्रेजी व देशी शराब बरामद की है। जिसमे छह पेटी सील पैक, 95 क्वाटर 8 पीएम हाफ, 16 हाफ मेगडोवेल, 33 मेगा हाफ के क्वाटर, आठ आरएस की बोतले, एक पेटी अंग्रजी शराब आर1 की बरामद की गयी। चर्चाए रहीं करीब तीन घंटे तक मामले की पुलिस ने किसी को भनक नहीं लगने दी, पुलिस यूँ ही घुमाती रही बाद में कुछ एक मीडियाकर्मियो द्वारा फोटो करने पर मामले का खुलासा हुआ। फ़िलहाल जसराना एसओ का यह सफलता कार्य है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: