बरहन ब्लॉक बनाओ संघर्ष समति की बैठक सम्पन हुई
आगरा।। बरहन ब्लॉक बनाओ संघर्ष समति की बैठक सम्पन हुई । जिसमें क्षेत्र के पूर्व प्रधानों ने समति को पूर्ण समर्थन देने का वादा किया। साथ ही समति के संयोजक दिनेश यादव ने कहा कि 2 अक्टूवर को बरहन मे विशाल जनसभा का आयोजन होगा और ब्लॉक बनाने की मांग को तेज किया जायेगा बैठक में मेघसिंह यादव पूर्व प्रधान, हजारी लाल यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, चौधरी बृजेश पूर्व जिलापंचायत सदस्य , विजय सिंह बघेल प्रधान , प्रमोद कुमार दिवाकर प्रधान ,राकेश कुमार पूर्व प्रधान , भजन लाल पूर्व प्रधान,विजय कुमार पूर्व प्रधान, राजेश कुमार पूर्व प्रधान,पप्पू यादव पूर्व प्रधान,जगदीश यादव पूर्व प्रधान ,किशन यादव , भारत यादव, छोटेलाल कुशवाह, गोपाल शर्मा, बनती दीक्षित , बॉबी यादव , प्रवेंद्र कुमार, के पी सिंह धाकरे , मुकेह पहलवान , ओमप्रकाश तिवारी, राजू कुशवाह , किशन कुमार शिशोदिया , चौधरी श्यामवीर , राजेंद्र बघेल, अतालविहारी राणा, किशोर कुशवाह आदि लोग उपस्थित रहे।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)
No comments:
Post a Comment