Translate

Sunday, June 23, 2019

असत्य पतन की ओर जाता है : ब्यास



कन्नौज ।। जनपद के हसेरन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा आचार्य विमलेश त्रिपाठी मृदुल जी ने राम जन्म की कथा को सुनाया कथा पंडाल में सैकड़ों श्रोताओं की भीड़ उमड़ी तथा विराम से पूर्व व्यास जी ने कहा असत्य पतन की ओर जाता है कथा पंडाल में भागवत आचार्य ने कहा अधर्म का रूप चाहे कितना विशाल हो क्यों ना हो पर वह सबके सामने टिक नहीं सकता विमलेश त्रिपाठी मृदुल जी ने बताया भए प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी मृदुल जी ने बताया हम रामजी के रामजी हमारे राम की जन्म की कथा सुनकर श्रद्धालु बड़े ही भाव विभोर हुए इस मौके पर गिरेंद्र साथ मनोज विनोद रामवीर सुरेश चंद बल्लू सत्यवती रूबी सुधा आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: