Translate

Monday, June 10, 2019

उधमिता विकास कार्यक्रम उत्तराखंड में सन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के वाणिज्य विभाग के प्रवक्ता रुपक श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किये सुझाव

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया व फ्यूचर आइकॉन फाउंडेशन की ओर से ऋषिकेश में आयोजित हुआ कार्यक्रम

शाहजहाँपुर।। सन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के वाणिज्य विभाग के समन्वयक हेमवती नंदन बहुगुणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल के शोधार्थी व युवा सर्व कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री रूपक श्रीवास्तव ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया व फ्यूचर आइकॉन फाउंडेशन की ओर से आयोजित उधमिता विकास कार्यक्रम में शिरकत की जहाँ देश विदेश से लगभग 100 शिक्षाविदो ने अपने उधमिता विकास को लेकर अपने विचार रखे| जिसमे शहर के सन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के वाणिज्य विभाग के समन्वयक श्री रूपक श्रीवास्तव ने प्रस्तुतिकरण देते हुए कहाँ कि भारत में उत्तराखंड पर्यटकों का विशेष स्थल है| केवल पर्यटक ही उत्तराखंड सरकार की आय का सबसे बड़ा साधन है, गर्मी के मौसन में यहाँ बद्रीनाथ, केदारनाथ व हेमकुंड साहब के द्वार खुलते है जहाँ महीनो में उत्तराखंड की पर्यटक क्षमता से अधिक लगभग 50 लाख से एक करोड़ यात्री आते है,जिसमे खाने पीने, यातायात की दिक्कत पैदा हो जाती है, और इसी कारण पहोड़ो पर अनचाही महगाई बढ़ जाती है, सरकार द्वारा बैंको के मार्फ़त मुद्रा योजना के तहत एक लाख रुपया दिया जाता है जो उधमिता या व्यापार के लिए होता है, यदि बैंक इन यात्रा के दौरान मुद्रा योजना का लाभ बेरोजगार या पात्र व्यक्ति को देता है तो वह व्यक्ति कोई भी छोटे से छोटा काम करके यहाँ तक की छोटा प्रतिष्टान खोलकर लाभ अर्जित कर अपने व्यपार को विस्तृत कर लोन का सारा पैसा मात्र एक महीने के भीतर अदा कर सकता है| जिससे बैंको द्वारा बढ़ रहा एन.पी.ए. घटने लगता है, लोगो को रोजगार बढ़ता है, व पर्यटन सुविधा के साथ साथ राज्य की आय में वृद्धि होने लगती है| रिवर साइड रिसोर्ट श्रीनगर के प्रबंधक श्री ओमजी श्रीवास्तव ने कहाँ कि पर्यटकों की संख्या में इस बार 2013 के बाद के सबसे बड़ी वृद्धि है| अधिक पर्यटक आ जाने के कारण स्थानीय व्यपारियो के सीमित संसाधन होने के कारण व्यपारियो ने वस्तुओ के दाम में वृद्धि कर दी है| जिससे क्षेत्र में अधोषित महंगाई बढ़ गयी है    कार्यक्रम की अध्यक्षता ऋषिकेश कॉलेज के प्रबंध विभाग के प्रवक्ता श्री प्रशांत गुप्ता ने की| कार्यक्रम के अंत में टिहरी के खाद सुरक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार सिंह, रिवर साइड रिसोर्ट के प्रबंधक श्री ओमजी श्रीवास्तव व रश्मि श्रीवास्तव ने रूपक श्रीवास्तव को प्रमाण पात्र देकर सम्मानित किया| इस अवसर पर युवा सर्व कल्याण समिति के उपाध्यक्ष श्री निखिल कपूर मौजूद रहे|


शाहजहांपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: