Translate

Saturday, June 22, 2019

बरसात से पहले यदि रोड नहीं बनती है तो लोगों को जल भराव का भारी सामना करना पड़ेगा : ज्ञान प्रकाश अग्रवाल

ठेकेदार ने कहा टेण्डर ब्लो है नही करेंगे काम 

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। जनपद में एक साल पहले इंदिरानगर की माया तिवारी रोड की ६० मीटर रोड निर्माण विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार की संस्तुति से नगर निगम से हुआ था। उक्त कार्य का कार्यादेश हुए लगभग एक साल हो रहा है पर नगर निगम को  संबंधित ठेकेदार से अनुबंध करने का न समय मिला। न ही रोते बिलखते लोगों की  रोड निर्माण कराने की सुध ली।  पीड़ित लोग जब विधायक श्रीमती नीलिमा जी से मिले तो उन्होंने बरसात के बाद मिलने को कहा। पीड़ित लोग ने जिला प्रशासन से लेकर जन सुनवाई तक का दरवाजा खटखटाया पर मोदी सरकार में पीड़ितों की कोई सुनवाई नहीं। संस्था के महासचिव ज्ञानप्रकाश अग्रवाल  का कहना है बरसात से पहले यदि रोड नहीं बनती है तो लोगों को जल भराव का भारी सामना करना पड़ेगा।

No comments: