आगरा। तहसील एत्मादपुर की ग्राम पंचायत चौकड़ा में एत्मादपुर विधायक रामप्रताप चौहान और ब्लॉक के अधिकारी ग्रामीणों के बीच पहुचे । ग्रामीणों की समस्याओं को विधायक ने सुना ।ग्रामीणों ने राशन कार्ड के नाम पर तहसील कार्यालय में अवैध वसूली का आरोप लगाया । ग्रामीणों का आरोप है, कि राशन कार्ड कार्यालय पर तैनात अधिकारी कर्मचारी राशन कार्ड बनवाने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं ।विधायक एत्मादपुर रामप्रताप सिंह चौहान द्वारा सप्लाई स्पेक्टर से बात कर उन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं । वहीं विधायक एत्मादपुर रामप्रताप सिंह चौहान का कहना है , कि तहसील के अंदर रिश्वतखोरी अगर बंद नहीं हुई। तो उन कर्मचारियों अधिकारियों का बुरा हाल होगा । मेरी विधानसभा में रिश्वत का नाम निशान नहीं रहेगा ।ग्रामीणों को आश्वासन दिया है, कि सभी के राशन कार्ड बिना पैसे लिए बनाई जाएंगे ।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment