Translate

Saturday, June 22, 2019

वर्षा ऋतु में बारिश के पानी को ज्यादा से ज्यादा संचयन किये जाने के सम्बन्ध में गाँधी भवन प्रेक्षागृह में हुई बैठक



शाहजहाँपुर।। मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर ने वर्षा ऋतु में बारिश के पानी को ज्यादा से ज्यादा संचयन किये जाने के सम्बन्ध में गाँधी भवन प्रेक्षागृह में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा देश के सभी ग्राम प्रधानों को सन्देश पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों से अनुरोध किया है कि वर्षा ऋतु का जल संचयन करने व खेतों की मेड़ बन्दी, नदियों और धाराओं में चेकडैम का निर्माण और तटबंधी, तालाबों की खुदाई एवं सफाई, वृक्षारोपण, वर्षा जल के संचयन हेतु टांका, जलाशुरूय आदि का बड़ी संख्या में निर्माण करें। ताकि खेत का पानी खेत में और गाँव का पानी गाँव में संचित किया जा सके। प्रधानमंत्री जी द्वारा बताया गया कि अगर ऐसा कर पाये तो न केवल फसल की पैदावार बढ़ेगी बल्कि हमारे पास जल का बड़ा भण्डार होगा। जिसका हम अपने गाँव के कई कार्यों में सदुपयोग कर पाएंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जल संचयन कार्यक्रम  22 जून, 2019 से पूरे भारत में प्रारम्भ किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में श्री तंवर सिंह ने कहा कि जब देश बदलने की बात मा0 प्रधानमंत्री जी कर रहे हैं तो हम सभी का परम कर्तव्य बनता है कि जनपद की तस्वीर को बदला जाए। उन्होंने कहा कि जहाँ पर बारिश अधिक होती है वहाँ पर फसल को नष्ट करती है। जहाँ पर बारिश नहीं होती है वहाँ पर फसल सुखे से नष्ट हो जाती है। उन्होंने कहा कि अगर गर्मी है तो ए0सी0 चला लेते है अशुद्ध पानी को आर0ओ0 के माध्यम से शुद्ध पीने योग्य पानी बना देते हैं। परन्तु सबसे बड़ी समस्या को हम सबको समझने की जरूरत है कि पर्यावरण शुद्ध व जल का संचयन किस प्रकार किया जाए, यह एक गम्भीर समस्या है। समस्या का निदान पाने हेतु पर्यावरण व जल संचयन के मुद्दे पर हम सबको आगे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का समय आ गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में आए हुए समस्त अधिकारियों से कहा कि जनपद में जल संचयन करने हेतु प्रत्येक अधिकारी एक ग्राम पंचायत को गोद लें, और गोद ली गयी ग्राम पंचायत में जितने भी तालाब आते हैं उनकी खुदाई नरेगा के माध्यम से प्रधान, सचिव, ग्राम सेवक का सहयोग लेकर तालाब की खुदाई कराना प्रारम्भ कर दें, और साथ ही तालाबों के किनारे वृक्षारोपण भी करायें। ताकि जनपद में शुद्ध वातावरण व जल का संचयन किया जा सके। उन्होंने कहा कि जल संचयन अभियान 15 दिनो तक चलेगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत के नोडल अधिकारी यह कार्य 15 दिनो के अन्दर पूर्ण कर लें। ताकि बारिष का पानी तालाबों में ठहराया जा सके। उन्होंने कहा कि अगर आगामी बारिष में सभी तालाब पानी से भरे रहें तो किसानों की जल की समस्या दूर होगी।  इस अवसर पर डी0सी0मनरेगा श्री हसीब अंसारी, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री पवन कुमार,  मनोरंजनकर अधिकारी श्री षैलेन्द्र कुमार परदेसी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 



गौरब शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: