Translate

Friday, June 21, 2019

दो पहिया व चार पहिया वाहनो का चलाया गया चेकिंग अभियान


निघासन,लखीमपुर खीरी । पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश/ क्षेत्राधिकारी रविंद्र वर्मा व  कोतवाली प्रभारी अमित कुमार दुबे के निर्देशन में निघासन कोतवाली के पढुवा चौराहे पर चलाया गया चेकिंग अभियान जिसमें आधा दर्जन चालान व 1300 का समन शुल्क काटा गया और दो पहिया वाहनों को शाक्त हिदायत देते हुए हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की बात कही चार पहिया वाहन बीमा व शीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने की बात कही। निघासन कोतवाली के पढुवा चौकी इंचार्ज  तेजतर्रार वह कर्तव्यनिष्ठ एस आई हनुमंत लाल तिवारी अपने दल बल के साथ चलाया चेकिंग अभियान जिसमें  हेड क0 राज कोकिल , हेड क0 अखिलेश यादव, हेड क0 रमेश कुमार , क0 अतुल कुमार, क0 रामु सिंह व पुलिस स्टाप मौजूद रहा।


लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: