Translate

Friday, June 21, 2019

कूडा उठाया और बिजली भी दुरूस्त सभी खुश

       
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । बेहद परेशानी के ब्यक्ति को खुशी तब होती है वह अपने उठाए गए कदम मे सफलता पाता है। जी हा कानपुर शहर का इलाका गडरियनपुरवा स्लाटर हाउस 20 नं वार्ड मे जो  यहाँ रहने वालो की दुर्दशा थी वह लगभग खेत मे पर है हमारे संवाददाता विकाश कुमार ने जन समस्या पर आवाज क्या कलम उठाई फलस्वरूप इलाके की सभासद श्री मती राधा पाण्डेय को अपने दायित्व का भान हुआ और उन्होने आनन फानन मे जहाँ  रोड पर महिनो से जमा कूडा नगर निगम के सफाई कर्मचारियो ने उठा डाला वही बिजली विभाग ने बिजली के पोलो को भी दुरूस्त कर दिया है यहाँ सवाल उठता है जिस शहर कानपुर को शासन स्मार्ट सिटी का रूप देना चाहता है उस वह स्वरूप देने के लिए सभी को एक राय हो काम करना होगा वह आम नागरिक हो नेता हो या फिर नगरनिगम समस्या फिर कर्मचारी विकास योजना को केवल फाइल मे नही अपितु मूर्त रूप देना होगा सरकार को कोसने से काम नहीं चलेगा,क्यो कि शहर वासियो के बच्चो का भविष्य है,फिलहाल विकास अपनी सफलता पर खुश नजर आए।

No comments: