Translate

Friday, June 21, 2019

48 घंन्टे मे बहाली नही तो दो अवर अभियन्ता के निलम्बन के विरोध होगा प्रदर्शन


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । डिप्लोमा इंजीनियर्स संगठन उ प्र जलनिगम के सहायक अभियंता सत्रुघ्न सिंह और जू इ राघवेन्द्र प्रताप कै विभाग द्वारा किये गए विलम्ब को लेकर संगठन के सदस्यों ने मण्डल अध्यक्ष इ संदीप कुमार की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित की गयी सर्व मत से दोनो अधिकारीयो बहाली के जमकर किया जाएगा धरना प्रदर्शन करेगे सभी का कहना था जब ठेकेदार  सतीश चन्द्र सचान ने नियम के विरूद्ध रात के अन्धेरे मे बिना विभाग एवं चार्ज अधिकारी को अवगत कराए बिना करवाया और ऐसे मे दो  मजदूरो की मलवे के नीचे दब कर मौत हो गयी। सवाल यह उठता है कि जब दोषी ठेकेदार  सचान के विरूद्ध एफ आई आर कर दी गयी तो फिर सहायक अभियंता  शत्रुघ्न सिंह अलावा जू इ संदीप कुमार का विभाग ने निलम्बन खारिज क्यो नही किया मामले को तूल क्यो दिया जा रहा है। इस मौके पर इ घनश्याम द्विवेदी,प्रान्तीय उपाध्यक्ष इ ए के शर्मा, इ मनोज जी क्षेत्रीय सचिव सचिन सिंह यादव,ब्रजेन्द्र पुष्पाकर,आदि लोग मौजूद थे।

No comments: