मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । जाको राखे साइयां मार सके ना कोई बाल न बांका हो सके चाहे जग बैरी होय ऐसा ही कुछ कल रात को घटा जब बिठूर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह अपने हमराही ओं के साथ गस्त को निकले थे जैसे ही वे कुरसौली गांव पहुंचे वैसे ही हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूट कर गिर पड़ा और पुलिस बोलेरो कार हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बच गई वही पुलिसकर्मी करंट से बाल-बाल बचे ।घटना कल रात करीब 9:00 बजे जब टिकरा गांव की ओर गश्त करने करने निकले थे जैसे ही वे करसौली पुल के पास पहुंचे वैसे ही हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूट कर गिर पड़े जिससे बिठूर थाना अध्यक्ष एवं सिपाही तार की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए दुकानदारों ने दौड़कर बांस के द्वारा हाईटेंशन लाइन के तार को जीप से दूर किया और इस तरह एक बहुत बडी अनहोनी होने से बच गई । बिठूर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह से पूछे जाने पर उन्हें बताया कि अगर आपने किसी के साथ कभी गलत काम नहीं किया है तो ऊपर वाला भी आपके साथ कभी गलत नहीं होने देगा ।
No comments:
Post a Comment