Translate

Sunday, June 23, 2019

पुराने मंदिर की स्थापना के उपलक्ष में विशाल भंडारे का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया


रायबरेली ।। जिला मुख्यालय  के बगल में श्री विघ्न हरणधाम  प्राचीन मंदिर का स्थापना बड़ी धूमधाम से  निराला नगर में किया गया वहां के लोगों का कहना है कि यह मंदिर काफी पुराना है जो पूरी तरह से झज्जर हो गया था इसका पुनः निर्माण व सुंदरीकरण यह नए सिरे से स्थापना किया गया है और इस धाम पर जो भी व्यक्ति अपनी मुराद लेकर आता है भगवान उसकी मनोकामना पूरा करते हैं और कभी भी किसी को इस धाम से निराश होकर नहीं जाना पड़ता है और इस मंदिर की स्थापना के दिन सैकड़ों की संख्या में लोग  उपस्थित होकर बड़ी धूमधाम से मंदिर  की स्थापना की गई और इसी उपलक्ष में हजारों की संख्या लोग  उपस्थित रहे और विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया था बड़ी दूर दराज से आए हुए लोग इस मंदिर का प्रसाद प्राप्त किया और इस मंदिर के मुख्य अतिथि प्रकाशा अवस्थी पत्नी श्री सूर्यनाथ अवस्थी के द्वारा विध्नहरण मन्दिर के परिसर में शिव मन्दिर का निर्माण किया गया और  पंकज द्विवेदी के द्वारा  जिसकी स्थापना 17.06.2019 को श्रीमती प्रकाश अवस्थी पत्नी सूर्यनाथ अवस्थी के द्वारा हुआ, जिसमें व्यवस्थापक अतुल कुमार अवस्थी सहयोगीगण विनोद अवस्थी, मनोज अवस्थी, मीरा शुक्ला, आनन्द शुक्ला, बन्टी श्रीवास्तव, राजन श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, रामसुख श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, डी0के0 श्रीवास्तव, गुड्डू श्रीवास्तव, शम्भू शुक्ला, अनूप दीक्षित, संतोष तिवारी, पिन्टू गुप्ता, गोविन्द, जीवन द्विवेदी, अजीत यादव,सज्जन पाल, वीरेन्द्र पाल, अंकित , कमला दीक्षित, मुन्नी चतुर्वेदी, श्री भदोरिया जी, नीरज कुशवाहा, मोन्टी मिश्रा, मयंक मिश्रा, विशाल, गौरव सिंह, विवेक यादव, दिलीप श्रीवास्तव तथा समस्त भक्तगणों ने अपना योगदान दिया।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: