Translate

Saturday, June 22, 2019

संगठन का कार्य देश व समाज के प्रीति समर्पित : गोपाल



बिलारी,मुरादाबाद ।। हिंदू जागरण मंच मुरादाबाद की जिला बैठक रुस्तम नगर सहसपुर स्थित काली मंदिर पर आयोजित की गई। हिंदू जागरण मंच की जिला बैठक को  प्रांतीय संगठन मंत्री गोपाल जी ने  संबोधित किया। बैठक में हिंदू जागरण मंच के कार्यों की समीक्षा की गई। गोपाल जी ने हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन का कार्य देश व समाज के प्रीति समर्पित कार्यकर्ताओं को  तैयार करना है। वर्तमान समय में संगठन की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। आज हम अपनी वैभवशाली प्राचीन भारतीय संस्कृति को भूलते जा रहे हैं। हिंदू जागरण मंच का उद्देश्य अपनी वैभवशाली भारतीय संस्कृति द्वारा भारत को पुनः विश्व गुरु बनाना है। बैठक में ठाकुरद्वारा से आए पाकेश कौशल  को जिला स्वावलंबन आयाम का प्रमुख और रुस्तम नगर सहसपुर निवासी शिवी सक्सैना को हिंदू जागरण मंच  वीरांगना वाहिनी मुरादाबाद की  महामंत्री का दायित्व दिया गया। बैठक की अध्यक्षता हिन्दू जागरण मंच मुरादाबाद के  जिलाध्यक्ष ललित अग्रवाल ने की और संचालन हिन्दू जागरण मंच मुरादाबाद  के जिला महामंत्री सिद्धार्थ शेखर ने किया। बैठक में राधा सिंह राघव जिला अध्यक्ष हिंदू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी, चंद्र विजय सिंह जिलाध्यक्ष हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी,नितुल सिरोही जिला उपाध्यक्ष, तेजभान सिंह राघव जिला प्राचार प्रमुख, पप्पू राजपूत बेटी बचाओ के जिला प्रमुख , नवनीत गुप्ता, कुलदीप चौधरी, पारितोष,महेन्द्र सैनी एडवोकेट आदि पदाधिकारियों उपस्थित रहे ।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: