Translate

Saturday, June 22, 2019

बदलते मौसम मे एहतियात जरूरी : सुबोध प्रकाश


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । कल्याणपुर के भगवानपुर मे स्थित सी एच सी के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर सुबोध प्रकाश ने बताया कि बदलते मौसम के साथ ज्यादातर बच्चों में हाई ग्रेड फीवर लूज मोशन कि शिकायत बढ़ गई है।और हस्पतालों में इस तरीके के पेशेंट अधिक संख्या मे देखे जा सकते हैं ऐसे में ज्यादा तेज धूप में ना निकले और ना ही बच्चों को धूप में खेलने दे वायरस घोल का पैकेट साथ में रखें खाली पेट घर से बाहर ना निकले भोजन करते समय हाथों को अच्छे से धूल कर ही भोजन खाएं पानी का अधिक मात्रा में उपयोग करें यदि हो सके तो पानी को उबालकर ही पियें। भोजन को साफ एवं स्वच्छ स्थान पर रखें व ढक कर रखना चाहिए तली हुई चीजों का सेवन अधिक ना करें ऐसी परिस्थिति में ही इन जानलेवा बीमारियों से बचा जा सकता है ।

No comments: