आगरा। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष एटा निवासी कुमारी दरवेश यादव की हत्या के मुख्य आरोपित मनीष बाबू शर्मा ने भी आज दम तोड़ दिया है। आगरा की दीवानी परिसर में स्वागत समारोह के बाद कुमारी दरवेश यादव पर 12 जून दिन बुधवार की दोपहर को ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या करने वाले मनीष बाबू शर्मा ने खुद को भी गोली मार ली थी। उसका गुरुग्राम के मेंदाता अस्पताल में इलाज चल रहा था।अधिवक्ता मनीष बाबू शर्मा ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान आज दम तोड़ दिया है।मनीष बाबू को बेहद गंभीर हालत में 13 जून को मेदांता अस्पताल में लाया गया था। मनीष के सिर में गोली लगी थी। मनीष बाबू शर्मा को होश नहीं आया था। मनीष बाबू शर्मा ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव को आगरा की दीवानी परिसर में गोली मारने के बाद अपनी कनपटी में गोली मार करे आत्महत्या करने का प्रयास किया था।अधिवक्ता मनीष बाबू शर्मा को आगरा पुलिस की टीम बेहोशी की हालत में मेदांता अस्पताल लेकर आई थी। इसके बाद से मनीष बाबू शर्मा को वेंटिलेटर पर रखा गया था। इलाज शुरू होने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ था।आज दिन में करीब डेढ़ बजे मनीष शर्मा को मृत घोषित किया गया।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment