Translate

Sunday, June 23, 2019

बिठूर पुलिस ने वाहनो के खडे होने को लेकर किया सीमांकन


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र        
कानपुर ।  मन्धना चौराहे पर आए दिन लगने वाले जाम से क्षेत्रीय लोगो के आलावा जी टी रोड से गुजरने वालो को जिस प्रकार की समस्या होती रही उसको लेकर पुलिस एस ओ विनोद कुमार ने गम्भीरता से लिया लिहाजा अनर्गल रूप से खडे होने वाले टेम्पो के लिए आज सीमा निश्चित करते हुए बाकायदा फीता ले कर सीमांकन  कर दिया इस मौके पर स्थानीय सम्भ्रान्त लोगो ने पुलिस के इस कदम की सराहना भी की।

No comments: