Translate

Tuesday, June 18, 2019

यातायात नियमो का स्वयं भी पालन करें और दूसरों से भी करवाएं-डीएम


फिरोजाबाद।। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया यातायात सप्ताह का शुभारम्भ। बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल। जनता को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 17 जून से 22 जून तक सड़क सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा, जिसमे जनता को सड़क सुरक्षा के नियमों के विषय मे जानकारी देते हुए उन्हें इन नियमों का पालन किये जाने के लिए जागरूक तथा प्रेरित किया जाएगा एवं नियमों को तोड़ने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। यह जानकारी जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने सोमवार को शहर स्थित सुभाष चैराहे से ’सड़क सुरक्षा सप्ताह’ के उद्घाटन समारोह के दौरान दी। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियम हमारी अपनी सुरक्षा के लिये हैं और इनके पालन से हम अपने जीवन को सुरक्षित रख सकते हैं, इसलिये हमे स्वयं भी इन नियमों का पालन करना चाहिये और सभी को पालन हेतु प्रेरित भी करना चाहिये। जिलाधिकारी ने हेलमेट के प्रयोग पर जोर देते हुए कहा कि दोपहिया वाहनों को चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। हेलमेट दुर्घटना होने पर सुरक्षा प्रदान करता है। जिलाधिकारी ने कहा कि हेलमेट का प्रयोग नहीं करने वालों पर 500 रू0 का जुर्मान लगाया जायेगा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा। हेलमेट न लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना भी वसूल किया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि दुपहिया वाहन (मोटरसाइकिल) पर हैलमेट तथा चार पहिया वाहनों का इस्तेमाल करते समय शीट बैल्ट का उपयोग करना चाहिये । यह हम सभी की भलाई के लिये है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल द्वारा बताया गया कि यातायात के नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध नियामानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। सीटबेल्ट व हेलमेट नहीं लगाने वालों पर कार्यवाही, ओवर स्पीडिंग, रेड लाइट जंपिंग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही होगी। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन व इयरफोन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ अभियान, नशे की हालत में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। ओवर लोडिंग करने वाले यात्री वाहनों के खिलाफ अभियान, वाहनों में सेफ्टी डिवाइस जैसे-साइड मिरर, इंडीकेटर व व्यवसायिक वाहनों में रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप की भी जांच होगी। व्यावसायिक वाहनों में फिटनेस, परमिट व प्रदूषण की जाँच भी कराई जाएगी और कमी पाए जाने पर नियमानुसार जुर्माना वसूला जाएगा।कार्यक्रम के दौरान एसपी सिटी, सीओ सिटी संजय वर्मा, एआरटीओ प्रवर्तन शांति भूषण पांडेय सहित सम्बंधित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: