Translate

Friday, June 21, 2019

लाइनमैन बल्लू से क्षेत्रीय उपभोक्ता परेशान शाम ढलते ही हो जाता मस्त


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर में विधुत की सप्लाई 18 घण्टे की वजह 3 घंटे ही मिल रही है जिस कारण जनता इस भीषण गर्मी में परेशान है  वही शाम होते ही विधुत विभाग के आला अधिकारी अपनी मस्ती में मस्त हो जाते है उससे भी गम्भीर बात यह है कि लाइनमैन अपने आला अधिकारियों की भी नही सुनता और न ही कोई बिजली विभाग का अधिकारी किसी भी उपभोक्ता का फोन उठाते है अगर किसी का फोन उठ भी गया तो कहते हैं बल्लू जाने किसी भी अधिकारी की शाम ढलने के बाद नहीं पड़ती  हिम्मत।

No comments: