मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । थाना चौबेपुर अंतर्गत फत्तेपुर चौराहे पर होने गया है अवैध खनन,तीन डम्फर व एक जेसीबी बंदी माता तिराहे से जाती हुई , यह तस्वीर बयां कर रही है की फत्तेपुर चौराहे पर आज फिर होगा खनन ,जनता के तकलीफ कै चलते खबरें चाहे जितना चलाई जाए और चाहे जितनी पेपर में खबर प्रकाशित करो लेकिन खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा क्योकि खनन सत्ताधारी नेताओं के आगे नतमस्तक हुई क्षेत्रीय पुलिस सूत्र बताते है कि बम्पर के चलने से सबके ध्वस्त हो चली है बस गर कसके पानी बरस गया तो इन सडकों को तालाब बनने से कोई रोक नही पाएगा। राहगीर हो जाएंगे परेशान।
No comments:
Post a Comment