Translate

Monday, June 17, 2019

डांस पार्टी में अवैध तमंचा से फायर करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार


लखीमपुर खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी पूनम के द्वारा चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग अभियान के अनुपालन में तथा कोतवाली मोहम्मदी प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी के निर्देशन में वीती रात्रि गश्त के दौरान ग्राम बौधी कला में डांस पार्टी के प्रोग्राम में एक व्यक्ति द्वारा अवैध तमंचे से फायर करने की सूचना पर थाना मोहम्मदी से उपनिरीक्षक कृपेंद्र मय हमराही पुलिस के मौके पर पहुंचकर अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा देसी 315 बोर मय एक अदद खोखा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के गिरफ्तार किया गया अभियुक्त का नाम विमल कुमार रैदास पुत्र रामचंद्र रैदास निवासी बौधी कला थाना मोहम्मदी जिला खीरी है अभियुक्त को थाना लाकर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 283/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करने के उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में लखीमपुर खीरी रवाना कर दिया गया।

No comments: