Translate

Friday, June 21, 2019

साहसी और महत्वाकांक्षी बने महिलाएं


बिलारी,मुरादाबाद।। रानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस पर अमरपुर काशी में वीरांगना वाहिनी हिंदू जागरण मंच की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इतने महारानी लक्ष्मी बाई के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। वीरांगना वाहिनी की जिला अध्यक्ष राधा सिंह राघव के आवास पर महारानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राधा सिंह राघव ने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई ने वीरता से अंग्रेजों का मुकाबला किया। देश के स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। महारानी लक्ष्मीबाई ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया। महिलाओं को महारानी लक्ष्मी बाई से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर सीबी सक्सेना नीतू सिरोही पुष्पा सिंह नीरज कुमारी मोनी आरती सक्सैना विमला देवी राजकुमारी देवी वीरमति शिवानी सिंह प्रतिभा सिंह कनिष्का सिंह कमला देवी मुन्नी देवी रामादेवी आदि ने भागीदारी की।

मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: