Translate

Friday, June 21, 2019

अज्ञात वाहन द्वारा मोटरसाइकिल मे कट मारने से एक की मौत, दो घायल



सौरिख ,कन्नौज ।। गाँव के निकट मिर्जापुर पुल पर गुरूवार सुबह 11 बजे अज्ञात वाहन द्वारा मोटरसाइकिल मे कट मारने से हुआ हादसा जिसमे  मोटरसाइकिल चालक की मौत और दो घायल।। बताते चले कि निवासी अन्शू गुप्ता पुत्र आनन्द गुप्ता आयु (27) वर्ष, नगरिया तालपार का रहने वाला है जिसकी शादी 5 माहीने पहले ही पूर्व हुई थी,वह  गुरूवार को सुबह 11बजे अपनी माँ मिथिलेश गुप्ता की  दवा दिलाने अपने छोटे भाई ( जीतू) मोटरसाइकिल से भरथना जा रहे थे। वह तब मिर्जापुर पुल से निकल रहे थे तभी अचानक से एक अज्ञात वाहन ने तेज रफतार से आकर बाइक के पिछे से कट मार दिया जिसकी वजह से बाइक का बैलेंस बिगडते ही बाइक फिसल गई ।।जिसमे अन्शू , मां मिथिलेश व छोटे भाई जीतू गंभीर रूप से घायल हो गये, इस हादसे के तुरनत बाद ही लोगो की भीड इकठी हो गई ,आस पास के लोगो ने गंभीर अन्शू , मां मिथिलेश व छोटे भाई जीतू को  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख मे भरती कराया और घर के परिजनो को इस हादसे की सूचना दी।।अन्शू की हालत जयादा गंभीर होने के कारण होने की वजह से अन्शू को तिर्वा मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया था,तबियत जयादा खराब होने की वजह से अन्शू की रास्ते मे ही मृत्यु हो गई।। अंन्शू की घायल माँ  मिथिलेश व छोटे भाई जीतू का ईलाज चल रहा है।।

कन्नौज से मुशर्रत अली की रिपोर्ट
संपादित खबर अर्चना सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: