Translate

Wednesday, June 19, 2019

कलयुग बेटे ने पिता को किया प्रताड़ित, छीन लिया मन्दिर


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । विद्वानों की कही बात कभी कभी भविष्य वाणी बन जाती है। ऐसा ही कुछ चौबेपुर थाना क्षेत्र के घाघपुर निवासी रामचन्द्र शर्मा के साथ उनके तीसरे नं का पुत्र सुधीर ने वह कर डाला जिसे 56 वर्षीय रामचन्द्र ने सपने मे भी नही सोचा था। प्रताड़ित तो किया ही उनके गाढी कमाई से बनवाए गए ठाकुर द्वारा की चाभी भी छीन ली जब मामले कि शिकायत पुलिस से की गयी तो गाव के प्रधान ने राजीनामा लिखवा दिया मगर पहल करने वालो नै बुजुर्ग को मन्दिर की चाभी नही दिलाई जिसको लेकर अब पिता मानसिक रूप से परेशान है पीडित पिता का कहना है कि जिस मन्दिर को पूजन के लिए बना के तैय्यार किया है उसमे अब चरस पीने और आराजक तत्वो का गढ बनता जा रहा है।

No comments: