Translate

Tuesday, June 18, 2019

फतेहपुर सीकरी के लाल ने आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर फतेहपुर सीकरी का नाम गौरवान्वित किया


आगरा।। फतेहपुर सीकरी क्षेत्र ( मौ0 शिवपुरी) से स्व0 श्री देवी प्रसाद के पौत्र एवं श्री बिजेन्द्र कुमार, मुख्य अभियंता, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, के  सुपुत्र अनमोल सागर का 23 वर्ष की उम्र में सिविल सेवा परीक्षा 2018 में IAS में चयन हुआ है। अनमोल सागर ने फतेहपुर सीकरी जिला आगरा का नाम रोशन किया है इस वर्ष के मौके पर अनमोल सागर का स्वागत समारोह मोहल्ला शिवपुरी आज लगभग रात्रि 8:00 बजे समस्त कस्बा वासियों द्वारा फूल माला पहनाकर व साफा बांधकर स्वागत किया गया अनमोल के माता-पिता द्वारा पूछा गया तो अनमोल के माता पिता काफी उत्साहित दिखें अनमोल के पिता ने बताया अनमोल ने काफी मेहनत करने के बाद यह जिम्मेदारी पद हासिल किया है मेरी कामना है कि सभी युवा वर्ग कड़ी मेहनत करें और सफलता हासिल करें वही अनमोल की मां द्वारा बताया गया है कि मैं सभी के लिए धन्यवाद देती हूं और भगवान से मैं कामना करती हूं कि प्रत्येक विद्यार्थी को अच्छी पढ़ाई कर कड़ी मेहनत करनी चाहिए और सफलता के मुकाम को छूना चाहिए।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: