ऊंचाहार,रायबरेली।। दशको पुरानी स्कूल की बाउंड्री ढह गयी छह माह पहले उसका दुबारा निर्माण हुआ यह बाउंड्री फिर ढह गयी है । मामला क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक स्कूल मनीरामपुर का है गाँव मे क्षेत्र का बहुत पुराना जूनियर स्कूल है इस स्कूल मे करीब एक दशक पहले बाउंड्री बनाई गयी थी ऊंचाहार सलोन मार्ग पर स्थित इस स्कूल की सड़क के तरफ की बाउंड्री करीब छह माह पहले ढह गयी थी उसके बाद नई बाउंड्री का निर्माण कराया गया था अब यह बाउंड्री फिर ढह गयी है छह माह के अंदर बाउंड्री का गिर जाना उसके निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करता है खास बात यह है कि इस बारे मे शिक्षा विभाग के अधिकारी को कोई माकूल जवाब नहीं दे पा रहे है खंड शिक्षा अधिकारी अनिल त्रिपाठी ने बताया कि स्कूल की बाउंड्री कब गिरि और कब बनी ? इस बारे मे उनको कोई जानकारी नहीं है स्कूल मे एनटीपीसी द्वारा शौचालय बनाया जा रहा है , इसकी जानकारी उनको है , लेकिन स्कूल की बाउंड्री गिर गयी है , इस बारे मे उनके पास कोई सूचना नहीं है |
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment