Translate

Wednesday, June 19, 2019

विभाग दूसरे विभाग को जल आपूर्ति 20 हजार लेने के बाद करता है


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर । कहते है जब इन्सानियत जब मरती है तो लोग एक दूसरे का साथ देना ही नही चाहते है। फिर सरकारी विभाग की तो बात ही अलग है। ऐसा ही कुछ इन्द्रानगर के मुख्य मार्ग जहाँ  सीवर लाइन बदली जानी पर हालात कछुए की चाल जैसी है पाइप लाइन डालने का काम जल निगम का है।जिसे विभाग निगाह सा रहा है वही रोड को दुरूस्त करना सार्वजनिक निर्माण विभाग का काम है पर विभाग के कॉन्ट्रेक्ट पुराव की मिट्टी पर पानी डाल नही रहे थे आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री मुन्ना अग्रवाल की माने तो पानी न डालनै पर मिट्टी नीचे दस जाती आगे बरसात आ रही है बनाई गयी सडक धस जाती फलस्वरू दुर्घटनाओं का सिलसिला चल पडेगा फिलहाल पानी छिड़काव के लिए बीस हजार रूपया जल निगम के अनुभाग को दिए गए है बताते चले अब सायद रोड काम कल से प्रारम्भ हो सकेगा।

No comments: