आगरा।। शमशाबाद बाईपास पर रिफाइंड तेल भरा हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। रोड पर बिखरे पड़े रिफाइंड तेल के पैकेट कस्बा शमशाबाद क्षेत्र के बाईपास पर उस वक्त हड़कंप मच गया ।जब तेज रफ्तार से रोड पर दौड़ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर रिफाइंड तेल से भरा हुआ ट्रक पलट गया।ट्रक पलटने से राहगीरों व स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ट्रक को पलटा देख आसपास के स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी।गई सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई ड्राइवर और कंडक्टर को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया। खैरियत यह रही के ट्रक की चपेट में कोई नहीं आया। नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।बड़ा हादसा होने से टल गया हादसे में ड्राइवर को हल्की-फुल्की चोटें आई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से ड्राइवर को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया। ट्रक जयपुर से कोलकाता जा रहा था। ट्रक में रिफाइंड तेल के पैकेट भरे हुए थे। ट्रक शमशाबाद बाईपास पर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में भरे हुए रिफाइंड तेल के पैकेट खाई में बिखर गए।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment