बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हाईटेंशन तार में झुलसा बुजुर्ग
महराजगंज,रायबरेली।। कोतवाली क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते क्षेत्र में हो रही दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही। बारिश व आंधी के मौसम में विभाग द्वारा प्रतिवर्ष विद्युत लाइन के बगल में खड़े पेड़ों की पेट्रोलिंग वा साफ-सफाई की व्यवस्था भी विभाग नहीं करा सकाता, जिसके चलते एक बार फिर 63 वर्षीय एक वृद्ध व्यक्ति हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। ग्रामीणों व राहगीरों की मदद से किसी तरह उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज लाया गया जहां चिकित्सकों की रेख देख में उपचार चल रहा है।आपको बता दें कि, विवरण के मुताबिक मऊ गर्वी गांव निवासी सत्रोहन मिश्रा पुत्र स्वर्गीय चंद्रभूषण मिश्रा दोपहर लगभग 12:00 बजे महुआ के पेड़ के फल तोड़ रहा था कि, तभी पेड़ से सटी हुई गुजरी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बुजुर्ग गंभीर रूप से झुलस गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और किसी तरह घायल को स्थानीय सीएचसी महराजगंज लाये जहां समाचार लिखे जाने तक इलाज जारी रहा है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment