Translate

Friday, June 21, 2019

चारो कौमे रहती है प्यार से वह हिन्दोस्तान है : अनवर ताज


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र            
कानपुर । हिन्दू मुस्लिम एकता पर अपने देश भारत मे मशहूर अनवर ताज कव्वाल ने ऐसा समा बाधा कि सभी दर्शक वाह वाह कह उठे।बिठूर के किला आबादी ध्रुवटीला स्थित पीर पहलवान शाह के बासठवे उर्स पर आयोजित जवाबी कव्वाली मे हिन्दू-मुस्लिम एकता पर उन्होने कव्वाली अता की। कार्यक्रम की शुरूआत उन्ही की गायी कव्वाली मौला अली की बरकत,फिर ये गुजारिश रसूले अरबी रखना महशर मे लाज मेरी को सुनने वालो खूब तरजीह  जम के लोगो ने तालियों से स्वागत किया।इसी क्रम मे मोहतरमा कव्वाल जानम ने एक अलग अन्दाज़ मे कलाम पेश किया। कार्यक्रम की बिठूर के भाजपा विधायक अभिजीत सिंह ने बाकायदा फीता काटकर सुरुआत की आयोजन कमेटी सदस्य रसीद खान ने बताया लगभग 1915 मे बाबा कहाँ से आए साठ साल बाद उन्होने अपने चाहने वालो से कहा अब तो अल्हा के यहाँ जा रहे तब हिन्दू मुस्लिम ने बाबा की कब्र थामकर की तबसे उनके आस्था ने मे आने वाले हर फरियाद की मुरादें पूरी करते रहे आज उनका बासठवे उर्स है।

No comments: