Translate

Monday, June 10, 2019

पत्रकार विनीत मिश्रा की शिकायत पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने तोड़ी अवैध शराब के कारोबारियों की कमर

सीओ लालगंज के नेतृत्व में कई थानों की फ़ोर्स ने संदिग्ध क्षेत्रों  में दी  दबिश

रायबरेली।। समाजसेवी विनीत मिश्रा द्वारा  लालगंज व खीरों क्षेत्र के दर्जनों गांवों में  चल रहे अवैध कच्ची शराब के कारोबार की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जिले की तेज तर्रार व ईमानदार जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जब मातहतों के पेंच कसे तो विभागीय आला अफसरों की नींद टूटी. उन्होंने क्षेत्राधिकारी लालगंज लक्ष्मीकान्त गौतम के नेतृत्व में लालगंज कोतवाली,सरेनी खीरों सहित कई थानों के पुलिस बल की टीम गठित कर अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए बड़ी पहल करते हुए छापेमारी की गयी. यह विभागीय कार्यवाही एक तरफ जहां  शराब कारोबारियों के लिए मुसीबत बनी. वहीं क्षेत्र के शराबियों में बेचैनी का सबब बनी. लेकिन क्षेत्र के आम जनमानस ने खीरों थानाइंचार्ज द्वारा क्षेत्र में शराब कारोबार को रोकने के लिए की जा रही कार्यवाही को सराहा।  खीरों थानाइंचार्ज व उनकी टीम ने शनिवार को दोपहर बाद कलुआखेडा,पृथ्वीखेडा,मोहनपुर,दुलारेपुर बाजार,देवीखेडा सहित कई गांवों में शराब के कारोबारियों के ठिकानों पर  छापेमारी की . जिसमें पुलिस ने कई भट्ठियां और कई कुन्तल लहन भी नष्ट किया. समाँचार लिखे जाने तक क्षेत्र में पुलिस टीम की कार्यवाही जारी थी. समाजसेवी व पत्रकार विनीत मिश्रा ने कहा कि अवैध शराब स्प्रिट और यूरिया से बनाई जा रही है जो जहर के बराबर है। अवैध शराब हमारे समाज को खोखला कर रही है। विनीत मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी महोदया से शिकायत करने पर तत्काल कार्यवाही हुई है। डीएम नेहा शर्मा बहुत ही ईमानदार, तेजतर्राक अधिकारी हैं। उनके द्वारा अवैध शराब के व्यापार के खिलाफ की गई कार्यवाही तारीफ के काबिल है। रायबरेली जनपद उनके किये गए सभी कार्यो को हमेसा याद रखेगा।  जिलाधिकारी रायबरेली नेहा शर्मा  ने बताया कि अवैध कच्ची शराब का धन्धा घोर अपराध है जिसे कीमात पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस की टीम गठित कर क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार होने वाले संभावित ठिकानों पर छापेमारी कराई जा रही है. किसी भी कीमत पर अवैध शराब के कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा.कारोबार करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी.  यदि कोई पुलिस कर्मी इसमें संलिप्त पाया जाएगा या शिकायत मिलेगी तो उसके विरुद्ध भी कठोर कार्यवाही की जायेगी।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: