Translate

Friday, June 21, 2019

मां भगवती के जागरण में झूमे श्रद्धालु


बिलारी,मुरादाबाद।। मां भगवती का बारवा विशाल जागरण एवं भंडारा प्रजापति धर्मशाला नई सड़क बिलारी में हुआ इसमें भक्तों की भीड़ उमड़ी। पूजन के बाद गुरु वंदना गणेश वंदना की। अमन सांवरिया रुद्रपुर गायक कलाकार ओमकार देवा मुरादाबाद कपिल बावरा ने भेंट सुना कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सिद्धिविनायक जागरण पार्टी ठाकुरद्वारा के कलाकारों ने मां की भेंटे प्रस्तुत कर समा बांध दिया। आकर्षक झांकी का प्रदर्शन भी किया भूपेंद्र प्रजापति गौरव प्रजापति प्रमोद प्रजापति आकाश प्रजापति सुशील प्रजापति बबलू प्रजापति जॉनी प्रजापति हरीश प्रजापति रजनीश प्रजापति विशाल प्रजापति आदि ने सहयोग किया।


मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: