Translate

Sunday, June 23, 2019

एग्जाम को लेकर पुलिस और छात्रों मे हुई झड़प



आगरा।। भारतीय स्टेट बैंक का एग्जाम  कुनाल प्रोफेशनल एजुकेसन एकेडमी ग्वालियर रोड तेहरा आगरा में दो सिफ्ट में  एग्जाम होना था।एग्जाम ना होने के कारण छात्रों मे काफी गुस्सा। गुस्साये छात्रों को देखते हुये भारी मात्रा मे पुलिस फोर्स तैनात किया गया, I .G. M.और S.P. सिटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे,वही छात्र एग्जाम कराने की मांग को लेकर S.b.i.के खिलाफ नारे लगा रहे ,छात्रों और पुलिस के बीच कई बार झड़प हुई, ऐसा कई घन्टे चलता रहा, छात्रों के गुस्से को देखते हुये , I.G.M.और S.P. सिटी ने छात्रों को आश्वासन दिया है कि फिर से सारे सिफ्ट के एग्जाम कराये जायेंगे ,तत्काल कॉलेज की तरफ से नोटिस चस्पा कर दिया गया हे लेकिन छात्रों का कहेना हे की S.B.I. की वेवसाइट पर नोटिस चाहिये, छात्र ऋषभ गुप्ता फीरोजाबाद का कहना है कि अगर नोटिस नही दिया तो हम सभी छात्र धरना देंगे ।

देवेन्द्र कुमार वघेल क्राइम संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: