मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । शहर कानपुर का गोविन्द नगर बर्रे इलाके को जोडने वाली नहर जिसे आज सीटीआई नहर के नाम से जाना जाता है अब नहर नही बल्कि मलवे का ढेर बन कर रह गयी है। इसे इत्तेफाक न समझे यह करिश्मा नगर निगम के उन होनहार एवं तरक्की पसन्द कर्मचारी अथवा अधिकारियो का कमाल जो शासन को अपनी वाहवाही करने का दिल मे मनसूबे पाले रहते है उधर यशस्वी प्रधानमंत्री देश को उचाई पर ले जाना चाहते है पर नगर निगम और नहर विभाग अपने करतब्यो को भूल से गये है हमारे संवाददाता की माने तो जिस प्रकार दो जानवर मरे पडे है गर उन्हे उठाया न गया तो महामारी फैलने का भीषण खतरा क्षेत्र वासियो पर मंडरा रहा है।
No comments:
Post a Comment