Translate

Saturday, June 29, 2019

कोटेदारो व सप्लाई इंस्पेक्टर की सांठ-गांठ व राशन डीलर के पुत्र की दबंगई से नही मिल रहा गाँव के लोगो को राशन


आगरा।। आधार न होने का बहाना बनाकर कोटेदार नही बांट रहा है राशन सप्लाई इंस्पेक्टर व एरिया आफीसर के साथ कोटेदारो की सांठ-गांठ से परेशान राशन उपभोक्ता। यह सारा मामला गाँव खेड़ीअडू ,तहसील एत्मादपुर आगरा का है। वही राशन कोटेदार पर आला अधिकारियों के निर्देशो का कोइ असर नही हो रहा है न ही उसे किसी भी कार्यवाही का डर है। यही नही सप्लाई इस्पेक्टर और एरिया आॅफिसर से मिलकर यह राशन कोटेदार लोगों को आधार कार्ड न होने का बहाना बनाकर राशन नही दे रहा है।गाँव में सैकड़ों लोग ऐसे है जिन्हे राशन से वंचित रखा जा रहा है, जबकि जिला अधिकारी ने साफ साफ निर्देश दिये है कि किसी को भी राशन से वंचित न किया जाये। राशन व्यवस्था में कोटेदार,सप्लाई इंस्पेक्टर तथा एरिया अधिकारियों की सांठ-गांठ से सुगम राशन वितरण प्रणाली में सबसे बडी बाँधा बनी हुई है। वर्तमान में राशनकार्ड में आधार लिंक करने के निर्देश है लेकिन साथ ही यह भी निर्देश दिये गये थे कि जिसका आधार नही बना है उसे राशन से वचिंत न किया जाये और अन्य प्रमाणपत्र देखकर उन्हे राशन दिया जाये।गाँव में सैकड़ों ऐसे लोग है जिनका किन्ही कारणों से आधार नही बन सका है। ऐसे लोगों में अधिकांश वृद्धजन है जिनके अंगूठे का निशान न आने के कारण आधारकार्ड नही बन सका है। इसी का फायदा उठाकर कोटेदार लोगों को राशन नही दे रहा है। एक ऐसे ही मामले में गाँव खेड़ीअडू के राशन कोटेदार की राशन दुकान है जिसका संचालन रेशमवती का पुत्र करता है।जो ग्रामीणों को धमकाता व गाली गलौज करता है। जब हमारी टीम ने गाँव के महिला व पुरुषों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि आधार न होने के कारण व किसी के सारे कागज पूरे होने पर भी लौटा देता है व बीते कई माह से उन्हें राशन नही दिया जा रहा है । जब सप्लाई इंस्पेक्टर से इसकी शिकायत की तो सप्लाई इंपेक्टर ने बताया कि आधार आवश्यक है वहीं एरिया अधिकारी ने भी कहा बिना आधार राशन नही मिलेगा, जबकि जिला अधिकारी ने साफ निर्देश है कि राशन से किसी को वंचित न किया जाये और जिनके आधार नही बने है उनका वोटर कार्ड देखकर राशन दिया जाये लेकिन स्थानीय एरिया इंस्पेक्टर, अधिकारी व कोटेदारों की मिली भगत से सैकड़ों लोगों को राशन नही दिया जा रहा है। वहीं जिलापूर्ति अधिकारी कहना है कि कोटेदार बहाना न बनाये। वहीं कई लोगों को कई माह से राशन न दिये जाने की शिकायत जब कई बार सप्लाई इंस्पेक्टर सुरेश पटेल से की गयी तो उन्होने सिर्फ आश्वासन दिया पर राशन डीलर पर कोई भी कार्यवाई नहीं की गई जबकि आगरा जिलापूर्ति अधिकारी ने आदेश देते हुए सभी कोटेदारो को सख्त हिदायत दी है कि आधार कार्ड का बहाना न बनाये और सभी को राशन का वितरण किया जाये।लेकिन फिर भी राशन डीलर अपनी मनमानी पर तुले हुए है।उन्हें अपने ऊपर किसी भी कार्यवाई का कोई भी डर नहीं है।आखिर कब जागेगा प्रशासन कुम्भकरण की नींद से या ऐसे ही होता रहेगा ग्रामीणों पर अत्याचार।

आगरा से क्राइम संवाददाता देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: