Translate

Saturday, June 22, 2019

शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश सरकार विद्यार्थियों के लिए हर सम्भव मदद कर रही : खन्ना




शाहजहाँपुर।। प्रदेश के संसदीय कार्य, नगर विकास, शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन श्री सुरेश कुमार खन्ना ने ग्राम टिकरी में 277.24 लाख की लागत से बनने वाले राजकीय इण्टर कालेज का शिलान्यास किया। इस अवसर पर श्री खन्ना ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश सरकार विद्यार्थियों के लिए हर सम्भव मदद कर रही है। शिक्षा को नयी तकनीक से जोड़ा जा रहा हैै। आने वाले समय में विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। विद्यार्थियों को उनके क्षेत्र में ही विद्यालय निर्माण कराकर आसानी से शिक्षा मुहईया करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों को जनपद में अल्पसंख्यक संस्था कन्या इण्टर कालेज दिये जाने की मंशा जाहिर की गयी है। इसके उपरान्त श्री सुरेश कुमार खन्ना ने ग्राम टिकरी में 12 एम्बुलेन्स 108 नम्बर की हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवायें को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की तरफ से सरकार द्वारा इतिहास में प्रथम बार किसी ग्रामीण क्षेत्र में 12 एम्बुलेन्स दी गयी हैं। उन्होंने कहा कि जिसकी सेवायें 108 नम्बर डायल करते हुए ली जा सकती है। श्री खन्ना ने मा0 मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत चिन्हित लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरण करते हुए कहा कि सरकार की यह एक सराहनीय योजना है जिसके अन्तर्गत गरीब परिवारों को 5 लाख रू0 तक निःशुल्क इलाज किया जायेगा इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की अपील की। जिला विद्यालय निरीक्षक श्री रविदत्त द्वारा आये हुए अतिथियों को धन्यवाद अर्पित किया।  कार्यक्रम में नव निर्वाचित सांसद श्री अरूण कुमार सागर, उत्तर प्रदेष सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र नाथ, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र प्रताप सिंह यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0पी0रावत, दीपक दीक्षित राजकीय इण्टर कालेज प्रधानाचार्य, डाॅ0 ब्रजेष अंकुर, श्री नक्षत्र बाजपेई द्वारा सहयोग किया गया। डाॅ0 इन्दु अजनवी द्वारा मंच का संचालन किया गया। 


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: