Translate

Tuesday, June 18, 2019

अवैध खनन पर विधायक ने दिखाया सख्त रुख

तहसील सभागार में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के समक्ष विधायक ने कहा कि दो दिन के भीतर अवैध खनन पर लगाया जाए पूर्ण रूप से अंकुश


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।।  तहसील समाधान दिवस में मौजूद विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने अवैध मिट्टी व बालू खनन को लेकर सख्त रूख अपनाया विधायक ने पुलिस व प्रशासन से दो दिन के भीतर अवैध खनन पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने को कहा तहसील सभागार में हुए तहसील समाधान दिवस मैं जिले के आला अधिकारियों के समक्ष विधायक ने अपने संबोधन में अवैध खनन का मुद्दा प्रमुखता से उठाया विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि उनकी विधानसभा में किसी भी कीमत पर मिट्टी या बालू का अवैध खनन नहीं होना चाहिए पुलिस प्रशासन से कहा कि हर कीमत पर  अवैध मिट्टी व बालू खनन पर रोक लगाई जाए विधायक ने पुलिस व प्रशासन से दो दिन के भीतर अवैध खनन पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने को कहा विधायक ने कहा क्षेत्र में जहां भी अवैध रूप से जेसीबी मशीन या रीपर  द्वारा मिट्टी का खनन किया जा रहा हो उसे पकड़कर सीज कर दें और किसी की भी सिफारिश  अगर खनन को लेकर आए तो उसे बिल्कुल ना माने तथा उसे उनके संज्ञान में लाएं इसके अलावा बालू खनन को लेकर उन्होंने कहा कि जितने क्षेत्र का पट्टा है इसके अलावा कहीं से भी अवैध रूप से बालू खनन  ना होने दें सभागार में मौजूद जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह को आश्वस्त किया कि प्रशासन द्वारा जहां भी छुटपुट तौर पर अवैध खनन हो रहा है उस पर पूर्ण अंकुश लगाया जाएगा इस दौरान जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूनम पुलिस उपाधीक्षक श्रेष्ठा ठाकुर उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला सीडीओ रवि रंजन प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी प्रभारी निरीक्षक पसगवां सहित तमाम विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।


लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: