आगरा। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे आज सुबह चलती कार खड़े ट्रक में घुस गई दौड़ती कार मौत का सफर तय कर गई।हादसा शुक्रवार सुबह का है। बताया जा रहा है।कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फतेहाबाद थाना क्षेत्र में आगरा से 35 किलोमीटर की दूरी माइलस्टोन लखनऊ की ओर एक्सप्रेस वे पर दौड़ती एक आई ट्वेन्टी कार खड़े कैंटर में टकरा गई इस दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।तीन लोगों की मौत की सूचना मिलते ही इलाकाई पुलिस सीओ फतेहाबाद मौके पर पहुचे। खबर लिखे जाने तक मरने वालों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। मगर खड़े कैंटर में घुसी आई 20 कार दिल्ली नंबर की है। संभावना जताई जा रही है कि दिल्ली नंबर की यह कार नोएडा एक्सप्रेसवे से होते हुए लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सफर तय करके आगरा की ओर आ रही थी जो फतेहाबाद थाना क्षेत्र में हादसाग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम गृह भिजवा कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment