खेरेश्वर घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । बिल्हौर वायु सेना के दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में शहीद हुए वारंट अफसर कपिलेश मिश्रा के पार्थिव शरीर को घर पहुंचने की सूचना पर उनके अंतिम दर्शन के लिए क्षेत्रीय लोग सुबह से ही उनके घर के बाहर एकत्रित होने लगे।
तीन जून को खराब मौसम के चलते वायूसेना के दुर्घटनाग्रस्त हुए एएन 32 विमान में सवार शहीद हुए 13 लोगों में एक क्षेत्र के उत्तरीपूरा निवासी कपिलेश मिश्रा का पार्थिव शरीर वायूसेना द्वारा काफी खोजबीन के बाद 21 जून शुक्रवार को उनके घर पहुंचाया गया। पार्थिव शरीर के घर पहुंचने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। लोग सुबह से उनके अंतिम दर्शन को उनके घर के बाहर घोड़ा मैदान एकत्रित हो गए। घर पहुंचे शहीद के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के बाद खेरेश्वर में गंगा नदी के तट पर उमड़े जनसैलाब के मध्य हिंदू रीति-रिवाज से पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक भगवती प्रसाद सागर उपजिलाधिकारी हिमांशु गुप्ता तहसीलदार अवनीश कुमार क्षेत्राधिकारी देवेंद्र मिश्रा थाना प्रभारी ज्ञान सिंह एवं हजारों की तादाद में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment