Translate

Friday, June 21, 2019

स्वच्छ भारत मिशन को मुह चिढाता,कन्या पाठशाला के द्वार पर लगा गंदगी का ढेर



मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । बिल्हौर नगर क्षेत्र कन्या प्राइमरी विद्यालय के गेट पर लगा गंदगी का ढेर और टूटे पड़े डस्टबिन भारत सरकार के प्राथमिकता वाले स्वच्छ भारत मिशन को मुंह चिढ़ाता नजर आ रहा है। नगरपालिका कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर जयप्रकाश नगर बिल्हौर स्थित कन्या प्राइमरी विद्यालय के गेट पर फैली गंदगी और कूड़े  के लगे ढेर भारत सरकार के प्राथमिकता वाले स्वच्छ स्वस्थ और शिक्षित समाज के सपने को मुंह चिढ़ाते नजर आ रहे हैैं। नगर पालिका द्वारा गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग एकत्रित करने के लिए नगर पालिका द्वारा नगर में जगह-जगह लगभग छः महीने पूर्व लगाए गए डस्टबिन जिसमें अधिकांशतः इस कम अवधि में ही टूट कर इधर-उधर बिखरे पड़े हैं और कन्या प्राइमरी विद्यालय के गेट पर भी टूट कर सुरक्षित रखें डस्टबिन नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों की जिम्मेदारियों का एहसास करा रहे हैं। ऐसी स्थिति देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि क्या सच में यही है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों का भारत  जिसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारें करोड़ों रुपए खर्च कर रही हैं साथ में हमारे पालिका कर्मचारी भी समय-समय पर स्वच्छ भारत मिशन के लिए प्रभातफेरी निकालकर कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर लेते हैं।

No comments: