Translate

Wednesday, June 19, 2019

महाविद्यालय प्रबन्धक सात माह कर रहा था दुष्कर्म,पीडि़ता के पिता ने प्रबन्धक व सेविका के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज


सौरिख, कन्नौज।। कस्बा निवासी कद्दावर  भाजपा नेता के महाविद्यालय मे पड रही छात्रा के साथ विद्यालय की सेविका की मदद से दुष्कर्म करने के आरोप है।जिसपर दोनो के खिलाफ ।-छात्रा के पिता ने थाना सौरिख मेरे मुकदमा दर्ज कराया यह मामला सात माह से चल रहा  था। सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने शिक्षक प्रकोष्ठ कानपुर बुन्देलखण्ड के संयोजक व महा विद्यालय प्रबन्धक दिनेश गुप्ता वह उनके कॉलेज  की सेविका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए ।आरोप लगाया कि 15 नवम्बर 2018 को महाविद्यालय के प्रबन्धक  दिनेश गुप्ता ने विद्यालय की सेविका द्वारा ऊपर बने निवास पर बुलवाया और उसके साथ रिवाल्वर दिखाकर अश्लील फोटो खींच कर उसके साथ दुष्कर्म किया 12जनवरी व 18  जून को फिर दुष्कर्म  किया किसी।तरह पीडिता ने अपनी मां को सारी घटना की जानकारी दी जिसपर पीडि़ता के पिता ने थाने मे तहरीर दी जिसके आधार मुकदमा दर्ज कर पीडि़ता को मेडिकल  के लिए भेजा गया।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: