मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर ।। अपर मुख्य सचिव , बेसिक शिक्षा एवं राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश शासन, रेणुका कुमार ने अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षागार केडीए में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आयोजित कैम्प में 156 लाभर्थियों को 9 करोड़ 52 लाख रुपये का ऋण वितरण किया । उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण वितरण योजना को तीन श्रेणियों में बाटा गया है, जिसमें शिशु लोन, किशोर लोन तथा तरुण लोन के तहत लाभार्थियों को ऋण वितरण किया गया ।इस योजना के तहत छोटे दुकानदारों,उधमियों को स्वालम्बी बनाने के लिए ऋण वितरण किया गया । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत आवेदन करने वाले लाभर्थियों को ऋण कम दरों पर आसानी से दिया जा रहा है इस योजना के तहत युवा स्वालम्बी बन रहा है।योजना के तहत आज श्रीअभि जयसवाल को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, जे0 डी0 सन्स कॉपोरेशन बैंक , श्री दीप इंटरप्राइसेस को बैंक ऑफ इंडिया,श्री प्रदीप कुमार को आंध्रा बैंक तथा श्री अमित को पंजाब नेशनल बैंक से ऋण ।वितरण किया गया । आज कुल 156 लोगो को स्वीकृति तथा ऋण प्रदान किया गया। कार्यक्रम में घाटमपुर विधायिका श्रीमती कमलरानी ,बिठूर विधायक श्री अभिजीत सिंह सांगा आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment