Translate

Thursday, May 16, 2019

जिला स्वास्थ्य समिति के सौजन्य से राष्ट्रीय वेक्टर जनित कार्यक्रम के अंतर्गत डेंगू के बारे में महिला अस्पताल के 100 शैया में मरीजों को किया जागरूक



फिरोजाबाद।। जनपद में महिला अस्पताल के 100 सैया वार्ड में बबीता गुप्त प्रोफेसर व हेड विभागाध्यक्ष स्त्री रोग विभाग ने डेंगू से बचाव के लक्षण के बारे में जागरूक किया जिसमें बबीता गुप्ता विभागाध्यक्ष स्त्री रोग विभाग ने बताया कि डेंगू का प्रकोप न बढ़ने दिया जाए जिसका उपाय भी बताए कि फुल आस्तीन के कपड़े पहने अपने आसपास पानी इकठ्ठा ना होने दें और अपने कुलरो में पानी बदलते रहे साथ ही यह भी बताया डेंगू का मच्छर दिन में काटता है जिससे बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है उन्होंने यही बताया यह मच्छर साफ एवं ठहरे पानी में पनपता है मच्छर काटने से बचाव करोगे तो डेंगू रोग नहीं होगा और अपने छतों पर कबाड़ पुराने टायर फ्रिज के पीछे की ट्रे में पानी एकत्रित न होने दे छत पर रखी पानी की टंकी का ढक्कन ढक कर रखे साथ ही सीएमएस साधना राठौर भी बताया कि बुखार आने पर तत्काल डॉक्टर को मेडिकल या किसी अन्य के द्वारा बताई गई दवाई का इस्तेमाल ना करें और कहा कि बच्चों तुम चाहो तो हर रविवार मच्छर पर बाहर अभियान में ऊपर बताए गए उपायों को अपनाकर स्वयं परिवार को मच्छर के काटने से बचाव का काम कर सकते हो इस सरल उपायों को अपने घर व पड़ोसियों को भी बताएं इससे डेंगू रोग भागाने में मदद करें। इस अबसर पर 100 शैया का पूरा स्टाप मौजूद रहा।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: