बिलारी, मुरादाबाद।। विकासखंड मुख्यालय के ग्राम रुस्तम नगर सहसपुर में प्रवेश मार्ग पर पूरा डालने के विरोध में लोगों ने सोमवार को आवाज बुलंद की। ग्रामीणों ने बताया कि विकासखंड बिलारी की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत रुस्तम नगर सहसपुर है। यह गांव का मुख्य प्रवेश मार्ग है। यहां पर कुछ लोगों की ओर से कूड़ा डाला जा रहा है। ग्रामीणों का अनुसार इस मार्ग पर दो मंदिर में एक मस्जिद है। गंदगी के चलते पूजा करने वाले और नमाज पढ़ने वालों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। साथ ही यह भी बताया कि काफी समय तक सड़क टूटी होने की वजह से यहां गंदा पानी भरा रहता था। ब्लाक प्रमुख अनोखी लाल यादव से अनुरोध करने पर यह सड़क उनके द्वारा बनवाई गई थी। इससे पहले कई बार ग्राम प्रधान कल्याण सिंह द्वारा पूरा हटवाया गया था ग्रामीणों ने कूड़ा डालने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।
बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment