Translate

Tuesday, May 14, 2019

शराब पिलाकर गले में रस्सी बांध हत्या करने का प्रयास


बिलारी,मुरादाबाद।। धर्मपुर कला गांव में नलकूप पर ले जाकर पहले शराब पिलाई बाद में जमकर पीटा। इसके बाद गले में रस्सी का फंदा डालकर हत्या का प्रयास किया। बेहोशी की हालत में उसे मरा हुआ जानकर छोड़ गए। रात्रि में होश आया तो घर आकर जानकारी दी। महेश पुत्र प्रताप सिंह ने गांव के ही चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि रविवार को सांय 7:30 बजे गांव के ही सोनू, शिशुपाल, जोगराज, राजेश मुझे अपने साथ जोगराज सिंह के नलकूप पर लेकर पहुंचे वहां शराब पी और मुझे भी पिलाई। बाद में शिशुपाल चौधरी के नलकूप पर पहुंचे वहां पर राजेश भी आ गया और वही मुझे नशे की हालत में जान से मारने की नियत से मेरे गले में रस्सी डालकर फांसी लगा दी और धारदार हथियार डंडे और लात घुसो से बेरहमी से मारा पीटा। कोतवाली प्रभारी कमरुल हसन खा ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: