बिलारी ,मुरादाबाद। । सोमवार को भी स्कूलों में कार्यक्रम हुए बहोरनपुर नरौली में प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने मातृ दिवस के अवसर पर बच्चों को बताया। उन्होंने कहा कि मां हमेशा पूजनीय और वंदनीय हैं। मां का अनादर कभी नहीं करना चाहिए। इसके अलावा रॉयल पब्लिक स्कूल में भी मदर्स डे के उपलक्ष में बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर भाव विभोर कर दिया। म्यूजिकल चेयर डांस में कहकशा, डांस में रजनी, बेस्ट मदर में रजनी, और तस्कीन को पुरस्कृत किया गया। आयोजन में इनाया, अलीशा मान्य यादव अमन अरमान शाजिया वीरपाल सिंह अर्पित रीना तोमर आदि ने भी भागीदारी की।
बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment