कन्नौज ।। जनपद के छिबरामऊ कोतवाली इलाके स्थित कपड़ा व्यापारी का शव पेंड से लटका मिलने पर इलाके मे सनसनी फैल गयी। बताया जा रहा है कि कपड़ा व्यापारी कल शाम से लापता था। आज सुबह उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर से एक किलोमीटर दूर पेंड पर लटका मिला। पीड़ित परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। बताते चले घटना कन्नौज के छिबरामऊ में फर्रुखाबाद रोड स्थित लोक भारती स्कूल के पास बने कब्रिस्तान की है जहाँ पेड़ पर एक युवक का शव फांसी पर लटकता मिला| पेड़ पर लटका हुआ शव मिलने से जहाँ पूरे इलाके में सनसनी फैल गई वहीँ लोगो ने पुलिस को घटना सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि शव छिबरामऊ के मोहल्ला सराफान निवासी 35 वर्षीय कपड़ा व्यापारी शिवम दुबे उर्फ रिंकू पुत्र रमेश चंद दुवे का है। परिजनों से पूछताछ करने पर पता चला कि रिंकू कल शाम को अपनी दुकान बंद करके एक में शादी में सम्मलित होने गया था जिसके बाद वह सुबह तक वापस घर नहीं लौटा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है वहीं परिजन बराबर हत्या की आशंका जता रहे हैं। इसके अलावा मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी व फॉरेंसिक टीम बराबर घटनास्थल की जांच करने में जुटी हुई है।
मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ़ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment